कतर ने विश्व नेताओं से तालिबान का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह किया

कतर ने विश्व नेताओं से तालिबान का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 01:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

दुबई, 21 सितंबर (एपी) कतर के सत्ताधारी अमीर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक नेताओं से आग्रह किया कि उन्हें तालिबान का बहिष्कार नहीं करना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने सम्बोधन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा कि तालिबान से बातचीत करना जारी रखना चाहिए क्योंकि बहिष्कार से केवल ध्रुवीकरण और प्रतिक्रिया उत्पन्न होगी जबकि संवाद से सकारात्मक नतीजे मिल सकते हैं।

उन्होंने यह बयान उन राष्ट्राध्यक्षों की तरफ इशारा करते हुए दिया जो तालिबान से बातचीत करने में घबरा रहे हैं और अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने से कतरा रहे हैं।

एपी यश अमित

अमित