रेड क्रॉस ने नाइजर में अपने कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की

रेड क्रॉस ने नाइजर में अपने कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की

रेड क्रॉस ने नाइजर में अपने कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की
Modified Date: June 6, 2025 / 06:05 pm IST
Published Date: June 6, 2025 6:05 pm IST

डाकार (सेनेगल), छह जून (एपी) रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने नाइजर में अपने कार्यालयों को बंद करने और अपने विदेशी कर्मचारियों को वापस भेजने की घोषणा की है।

यह घोषणा सत्तारूढ़ सैन्य शासन द्वारा संगठन को देश छोड़ने का आदेश दिए जाने के चार महीने बाद की गई है।

अफ्रीका के लिए आईसीआरसी के क्षेत्रीय निदेशक पैट्रिक यूसुफ ने बयान में कहा, ‘‘हम अपनी मानवीय सुरक्षा और राहत गतिविधियों को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से नाइजर के अधिकारियों के साथ रचनात्मक बातचीत बनाए रखने की अपनी इच्छा दोहराते हैं।’’

 ⁠

फरवरी में नाइजर के विदेश मंत्रालय ने आईसीआरसी को अपने कार्यालय बंद करने और देश छोड़ने का आदेश दिया था। हालांकि मंत्रालय ने यह कदम उठाये जाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया था।

नाइजर के सैन्य शासक अब्दुर्रहमान त्चियानी ने 31 मई को नाइजीरियाई सरकारी टेलीविजन पर इस कदम को उचित ठहराया था तथा संगठन पर ‘‘आतंकवादी सरगनाओं’’ से मिलने और सशस्त्र समूहों को वित्तपोषित करने का आरोप लगाया था।

आईसीआरसी ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि संघर्ष में सभी पक्षों के साथ बातचीत उसके मानवीय जनादेश को पूरा करने के लिए आवश्यक है और यह सशस्त्र समूहों को ‘‘कभी भी वित्तीय, रसद या किसी अन्य प्रकार का समर्थन प्रदान नहीं करता है’’।

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में