फ्लोरिडा में इमारत के गिरने के बाद मलबे में आग लगने से बचाव अभियान में हो रही परेशानी

फ्लोरिडा में इमारत के गिरने के बाद मलबे में आग लगने से बचाव अभियान में हो रही परेशानी

फ्लोरिडा में इमारत के गिरने के बाद मलबे में आग लगने से बचाव अभियान में हो रही परेशानी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 26, 2021 3:35 pm IST

सर्फसाइड (अमेरिका), 26 जून (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में एक इमारत के गिरने के बाद मलबे के भीतर आग फैल गई है, जिससे बचाव प्रयासों में दिक्कतें हो रही है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में बताया।

मियामी-डाडे की मेयर डेनिला लेविने कावा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग की लपटें बहुत तेज हैं और दमकलकर्मियों को इसके स्रोत का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, ‘‘आग के कारण बहुत मुश्किलें हो रही हैं। आग भीतर तक फैली हुई है और इसके स्रोत का भी पता नहीं चल पाया है।’’

उन्होंने कहा कि सर्फसाइड में 12 मंजिला इमारत चैंपलन टावर के गिरने के बाद से 159 लोग लापता हैं।

 ⁠

एपी आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में