यूगांडा में रेस्तरां में विस्फोट, एक की मौत तथा सात लोग घायल

यूगांडा में रेस्तरां में विस्फोट, एक की मौत तथा सात लोग घायल

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Restaurant explosion in Uganda : कंपाला, 24 अक्टूबर (एपी) यूगांडा की राजधानी कंपाला के उपनगर में एक रेस्तरां में शनिवार को विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे विस्फोट के बाद बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया। जांच टीम यह पता लगाएगी कि विस्फोट को किसी ने जानबूझकर अंजाम दिया या यह दुर्घटनावश हुआ।

युगांडा अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण देश है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत पूरे देश में रात के समय कर्फ्यू लागू है। हालांकि ब्रिटेन सरकार ने अक्टूबर में जारी यात्रा परामर्श में कहा था कि चरमपंथी इस पूर्वी अफ्रीकी देश में हमले कर सकते हैं, जो पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

परामर्श में कहा गया था, ‘‘विदेशियों के आगमन वाले स्थानों को निशाना बनाया जा सकता है।’’ शनिवार को जिस रेस्तरां में विस्फोट हुआ, उस इलाके में आम तौर पर भीड़ भाड़ रहती है।

एपी सुरभि मानसी

मानसी