रूस और उत्तर कोरिया ने किम की रूस यात्रा की पुष्टि की
रूस और उत्तर कोरिया ने किम की रूस यात्रा की पुष्टि की
सियोल (दक्षिण कोरिया), 11 सितंबर (एपी) रूस और उत्तर कोरिया ने सोमवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन रूस की यात्रा करेंगे।
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ की वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि किम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर यात्रा करेंगे और यह यात्रा “आगामी दिनों में” होगी।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने भी यात्रा के बारे में खबर दी है, जिसमें कहा गया है कि किम जोंग उन पुतिन से मुलाकात करेंगे।
एपी जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



