रूस: जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जेल कॉलोनी में रखा गया
रूस: जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जेल कॉलोनी में रखा गया
मॉस्को, 25 दिसंबर (एपी) जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को ‘आर्कटिक सर्कल’ के ऊपर एक जेल कॉलोनी में रखा गया है। नवलनी के सहयोगियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लगभग तीन सप्ताह से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े विरोधी नवलनी, उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे हैं। उन्हें मॉस्को से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में मध्य रूस के व्लादिमीर क्षेत्र में जेल भेजा गया था। लेकिन नवलनी के अधिवक्ता ने कहा कि छह दिसंबर के बाद से अचानक उनसे संपर्क टूट गया।
उनकी प्रवक्ता किरा यर्मिश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके कहा कि नवलनी को मॉस्को से लगभग 1900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में यमालो-नेनेत्स्क क्षेत्र में खारप शहर की एक जेल कॉलोनी में रखा गया है।
एपी
खारी संतोष
संतोष

Facebook



