कीव, 24 मई (एपी) रूस और यूक्रेन ने शनिवार को सैकड़ों युद्ध बंदियों की अदला-बदली की। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि यह अदला-बदली एक बड़े अभियान का हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति नहीं बनने के बावजूद आपसी सहयोग के पहलू को दर्शाता है।
मंत्रालय के मुताबिक, प्रत्येक पक्ष ने 307 सैनिकों की अदला-बदली की।
इससे एक दिन पहले दोनों देशों ने सैनिकों सहित कुल 390 लोगों को रिहा किया था।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कीव पर बड़े पैमाने पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले के कुछ घंटों बाद कैदियों की अदला-बदली की घोषणा की गई।
रूसी ड्रोन हमले में कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
यूक्रेन की ओर से इस मुद्दे पर तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई।
एपी जितेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)