यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर रूस का हमला

यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर रूस का हमला

यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर रूस का हमला
Modified Date: October 12, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: October 12, 2025 8:45 pm IST

कीव, 12 अक्टूबर (एपी) रूस ने रविवार रात यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर हमला किया, जो सर्दियों से पहले यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे को ठप करने के जारी अभियान का हिस्सा है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब मॉस्को ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें प्रदान किए जाने की संभावना पर ‘‘गहरी चिंता’’ जताई है।

कीव के क्षेत्रीय गवर्नर मायकोला कलाश्निक ने कहा कि क्षेत्र में एक सबस्टेशन पर रूसी हमलों में यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके के दो कर्मचारी घायल हो गए।

 ⁠

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि डोनेट्स्क, ओडेसा और चेर्निहीव क्षेत्रों में भी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रूस हमारे शहरों और समुदायों के खिलाफ अपना हवाई आतंक जारी रखे हुए है, हमारे ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले तेज कर रहा है।’’

उन्होंने बताया कि रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन के खिलाफ ‘‘3,100 से अधिक ड्रोन, 92 मिसाइलें और लगभग 1,360 ग्लाइड बम’’ दागे हैं।

ज़ेलेंस्की ने रूसी तेल के खरीदारों पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का भी आह्वान किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रूसी तेल के खरीदारों – जो इस युद्ध को वित्तपोषित करते हैं – के खिलाफ प्रतिबंध, शुल्क और संयुक्त कार्रवाई, सभी मुद्दों पर बातचीत जारी रहनी चाहिए।’’

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर ‘‘बहुत सकारात्मक और सार्थक’’ बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने ट्रंप को यूक्रेन की ऊर्जा प्रणाली पर रूसी हमलों और यूक्रेन की वायु रक्षा को मज़बूत करने के अवसरों के बारे में बताया।

इससे एक दिन पहले ज़ेलेंस्की ने कहा था कि वह अमेरिकी अधिकारियों के साथ टॉमहॉक और एटीएसीएमएस सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों सहित लंबी दूरी के विभिन्न सटीक अस्त्रों की संभावित आपूर्ति के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्होंने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल उपलब्ध कराने के बारे में ‘‘एक तरह से निर्णय ले लिया है’’, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

यूक्रेन का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह अमेरिका की यात्रा करने वाला है।

इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को प्रकाशित एक टिप्पणी में कहा, ‘‘टॉमहॉक का विषय बेहद चिंता का विषय है।’’

उन्होंने रूस के सरकारी टेलीविजन के रिपोर्टर पावेल ज़ारुबिन से कहा, ‘‘यह वाकई एक बहुत ही नाटकीय क्षण है क्योंकि हर तरफ से तनाव बढ़ रहा है।’’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी एवं बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने भी रविवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देगा।

लुकाशेंको ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें इस मामले में शांत रहने की ज़रूरत है। हमारे दोस्त डोनाल्ड… कभी-कभी ज़्यादा ज़ोरदार रुख अपनाते हैं, और फिर, उनकी रणनीति थोड़ी ढील देकर पीछे हट जाने की होती है।’’

उन्होंने ज़ारुबिन से कहा कि इसलिए इस मुद्दे को अधिक तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए।

यूक्रेन की ऊर्जा ग्रिड पर ये ताज़ा हमले शुक्रवार को रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हुए हैं जिनमें कीव में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और यूक्रेन के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने इसे यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर ‘‘सबसे बड़े केंद्रित हमलों में से एक’’ बताया है।

हर साल, रूस कड़ाके की सर्दी से पहले यूक्रेनी विद्युत ग्रिड को ठप करने की कोशिश करता है, ज़ाहिर तौर पर जनता का मनोबल गिराने की उम्मीद में। सर्दियों का तापमान अक्टूबर के अंत से मार्च तक रहता है, जिसमें जनवरी और फ़रवरी सबसे ठंडे महीने होते हैं।

यूक्रेनी वायुसेना ने शनिवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर यूक्रेन के खिलाफ दागे गए 118 रूसी ड्रोन में से 103 को रोक लिया या जाम कर दिया, जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रूसी क्षेत्र में 32 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।

एपी रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में