काला सागर में रूस के तीसरे टैंकर पर हमला किया गया : तुर्किये के अधिकारी

काला सागर में रूस के तीसरे टैंकर पर हमला किया गया : तुर्किये के अधिकारी

काला सागर में रूस के तीसरे टैंकर पर हमला किया गया : तुर्किये के अधिकारी
Modified Date: December 2, 2025 / 03:57 pm IST
Published Date: December 2, 2025 3:57 pm IST

अंकारा, दो दिसंबर (एपी) सूरजमुखी का तेल लेकर रूस से जॉर्जिया जा रहे एक टैंकर पर काला सागर में हमला किया गया। तुर्किये के समुद्री प्राधिकरण ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्राधिकरण ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रूस के ‘छद्म बेड़े’ में शामिल दो तेल टैंकर पर यूक्रेन की नौसेना ने ड्रोन से निशाना बनाया था।

तुर्किये के समुद्री मामलों के महानिदेशालय ने बताया कि मिडवोल्गा-2 पर तुर्किये के तट से लगभग 130 किलोमीटर (80 मील) दूर हमला हुआ। चालक दल के 13 सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और पोत से कोई आपात सहायता के लिए अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

 ⁠

समुद्री प्राधिकरण ने 14 दिसंबर को एक बयान में कहा कि यह टैंकर तुर्किये के बंदरगाह सिनोप की ओर बढ़ रहा था।

तुर्किये के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को दो रूसी जहाजों, कैरोस और विराट पर यूक्रेन के ड्रोन हमले का विरोध करते हुए कहा था कि यह संघर्ष के ‘‘चिंताजनक स्तर पर बढ़ने’का संकेत है।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में