रूस की शीर्ष अदालत ने जेल में कलम और कागज से वंचित करने के खिलाफ नवलनी की याचिका खारिज की
रूस की शीर्ष अदालत ने जेल में कलम और कागज से वंचित करने के खिलाफ नवलनी की याचिका खारिज की
मॉस्को, 22 जून (एपी) रूस के उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के उस मुकदमे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने उन जेल नियमों के खिलाफ याचिका दायर की थी जो जेल अधिकारियों को उन्हें कागज और कलम से वंचित करने की इजाजत देता है।
नवलनी मॉस्को से 250 किलोमीटर पूर्व में मेलेखोवो में एक अधिकतम सुरक्षा वाली जेल में धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के लिए नौ साल की सजा काट रहे हैं।
इस सप्ताह, चरमपंथ के आरोप में क्रेमलिन के कट्टर विरोधी के खिलाफ जेल में एक और मुकदमा शुरू हुआ। सुनवाई के बाद यदि दोषी ठहराया गया, तो नवलनी कम से कम दो दशकों तक सलाखों के पीछे रहना होगा।
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा विचार किए गए मुकदमे में, नवलनी ने शिकायत की कि प्रतिबंधित आवासीय इकाई में जेल अधिकारी उन्हें कलम और कागज नहीं दे रहे हैं, नवलनी को यहां अलगाव में रखा गया है।
नवलनी वीडियो लिंक के माध्यम से अदालत में पेश हुए थे।
एपी प्रशांत रंजन
रंजन

Facebook



