Saudi Arabia India Travel Ban : सऊदी जाने वालों के लिए जरूरी खबर, सऊदी ने भारत सहित लाल सूची में शामिल देशों के लिए लगाया 3 साल का यात्रा प्रतिबंध

कोविड: सऊदी ने भारत सहित लाल सूची में शामिल देशों के लिए तीन साल के यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की saudi arabia india travel ban saudi arabia india travel ban covid saudi announces: covid-saudi-announces-three-year-travel-ban-for-countries-on-red-list

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

saudi arabia india travel ban

दुबई, 28 जुलाई (भाषा) सऊदी अरब ने भारत सहित अपनी कोविड-19 ‘लाल सूची’ में शामिल देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों पर तीन साल के लिए यात्रा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है।

पढ़ें- पल भर में पलट गई किस्मत, घर में कुआं खोद रहे शख्स को मिल गया 510 KG का नीलम, अरबों में है कीमत

गल्फ न्यूज ने मंगलवार को सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) की एक खबर का हवाला देते हुए कहा, ‘‘प्रतिबंधित देशों की यात्रा बेशक कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों और सऊदी अरब के अद्यतन निर्देशों का उल्लंघन है। ’’

पढ़ें- गोल्ड जीतने की खुशी में उत्साहित हो गई महिला एथलीट, मुंह से निकल गई गाली, शर्म से हो गई पानी-पानी.. वीडियो वायरल 

एसपीए की खबर में कहा गया है कि सऊदी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने हाल ही में गैर यात्रा सूची में डाले गये देशों की यात्रा के खिलाफ सऊदी नागरिकों को चेतावनी दी है क्योंकि इन देशों में कोविड-19 के मामलों और इसके स्वरूप में तेजी से वृद्धि हो रही है।

पढ़ें- सावन माह.. और शिव की प्रतिमा पर फन फैलाए बैठा नाग.. IFS अफसर ने भी शेयर किया वीडियो

लाल सूची में संयुक्त अरब अमीरात, लीबिया, सीरिया, लेबनान, यमन, ईरान, तुर्की, आर्मीनिया, इथोपिया, सोमालिया, कांगो, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, बेलारूस, भारत और वियनताम के नाम शामिल हैं। एसपीए ने सूत्र के हवाले से बताया कि अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नागरिकों के प्रतिबंधित देशों की यात्रा करने की सूचना है।

पढ़ें- ‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ ..गाने के सीएम बघेल भी हुए मुरीद, सहदेव से सुने.. गाना