कामकाज के निष्पादन को लेकर स्कॉटलैंड यार्ड को निगरानी के तहत रखा गया

कामकाज के निष्पादन को लेकर स्कॉटलैंड यार्ड को निगरानी के तहत रखा गया

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 29 जून (भाषा) ब्रिटेन के सबसे बड़े पुलिस बल मेट्रोपॉलिटन पुलिस या स्कॉटलैंड यार्ड को उसके हालिया प्रदर्शन को लेकर देश के पुलिस निगरानी निकाय की जांच के दायरे में रखा गया है और गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि प्रतिष्ठित पुलिस इकाई की सेवा में कमी आई है।

पुलिस बलों के कामकाज की निगरानी करने वाली संस्था हर मेजेस्टीज इंस्पेक्टरेट ऑफ कांस्टेब्यूलरी एंड फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज (एचएमआईसीएफआरएस) ने मंगलवार को कहा कि बल में ‘सुधार’ लाने में मदद करने के लिए उसे ‘निगरानी’ में लाया जा रहा है।

सुरक्षा प्रभारी और भारतीय मूल की मंत्री पटेल ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस सेवा में कमी आई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘’मुझे उम्मीद है कि पुलिस मूल चीजें को दुरुस्त करेगी… यही कारण है कि उनकी नाकामियों को उजागर करने के लिए एचएमआईसीएफआरएस द्वारा आज शुरु की गई कार्रवाई का मैं समर्थन करती हूं – और मुझे उम्मीद है कि बल तथा लंदन के मेयर उन कमियों को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई करेंगे।’

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि बल उन घटनाओं और समस्याओं के ‘समग्र प्रभाव’ से अवगत है जिनका वह सामना कर रहा है। उसने बयान में कहा, ‘हम एक ऐसी पुलिस सेवा बनने के लिए दृढ़ हैं, जिस पर लंदनवासियों को गर्व हो। हम अगले चरणों के बारे में इंस्पेक्टरेट से बातचीत कर रहे हैं।’’

भाषा अविनाश नरेश

नरेश