बुर्किना फासो में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

बुर्किना फासो में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

  •  
  • Publish Date - November 27, 2021 / 08:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

औगाडोउगोउ, 27 नवंबर (भाषा) बुर्किना फासो में अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़ी हिंसा को रोकने में सरकार की नाकामी से नाराज जनता ने शनिवार को राजधानी औगाडोउगोउ में प्रदर्शन के दौरान पथराव किया,जिसके बाद उन्हें काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे के इस्तीफे की मांग की। राजधानी के केंद्र में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई और उन्हें काबू में करने के लिए सेना और पुलिस कर्मी सड़कों पर नजर आए, जिन्होंने जगह-जगह अवरोधक लगाए थे जबकि प्रदर्शनकारियों ने टायर में आग लगाकर और और पत्थरबाजी कर विरोध जताया।

इसाक पैगबराम ने कहा, ‘‘हम बुर्किना फासो को नहीं खोएंगे। हम देश की सुरक्षा के लिए सक्षम व्यक्ति को तैनात करेंगे। हम पहले ही अपना दो तिहाई भूभाग खो चुके हैं। कोई भी शांति से देश में नहीं घूम सकता है। हमें न कहना ही होगा। हम तबतक बैठ नहीं सकते जबतक कि जिहादी औगाडोउगोउ में हमारी हत्या करने नहीं आते।’’

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में साहेल के सौउम प्रांत में सुरक्षाबलों पर हुए सबसे घातक हमले के बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं।

एपी धीरज दिलीप

दिलीप