इटली के तट के पास प्रवासी नौका के पलटने से सात लोगों की मौत | Seven killed as migrant boat capsizes off Italian coast

इटली के तट के पास प्रवासी नौका के पलटने से सात लोगों की मौत

इटली के तट के पास प्रवासी नौका के पलटने से सात लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 30, 2021/10:49 am IST

रोम, 30 जून (एपी) सिसिली स्थित लैम्पेडुसा द्वीप के पास बुधवार को एक प्रवासी नौका पलट गई। समुद्र से अभी तक सात शवों को निकाला गया है।

इटली के तट रक्षक ने एक बयान में बताया कि आठ मीटर लंबी नौका में संभवत: 60 लोग सवार थे। 46 लोगों को बचा लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। नौका के संकट में होने की खबर मिलने के बाद दो तटरक्षक नौकाओं को लैम्पेडुसा भेजा गया था। बचाव कर्मी कुछ दूरी पर ही थे कि नौका पलट गई।

लैम्पेडुसा, इतालवी मुख्य भूमि की तुलना में अफ्रीका के करीब है और लीबिया स्थित मानव तस्करों के प्रमुख ठिकानों में से एक है।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अभी तक करीब 20 हजार प्रवासी इटली आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना और 2019 की तुलना में करीब 10 गुना अधिक हैं।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)