तुर्की में सात कुर्दों की हत्या, अधिकारियों ने नस्ली संघर्ष से किया इनकार

तुर्की में सात कुर्दों की हत्या, अधिकारियों ने नस्ली संघर्ष से किया इनकार

  •  
  • Publish Date - July 31, 2021 / 06:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

इस्तांबुल, 31 जुलाई (एपी) तुर्की के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोन्या प्रांत में सात कुर्दिशों की हत्या के मामले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उनका दावा है कि हत्या की वजह पीड़ित और आरोपी परिवारों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद है जबकि मृतकों के परिजनों ने हत्या की वजह नस्ली द्वेष बताया है।

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार के देदियोग्लु परिवार के सात सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी गई थी। कोन्या के अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में बताया कि शुरुआती सबूतों से संकेत मिल रहे हैं कि यह उसी इलाके में रह रहे दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा है।

वहीं, पीड़ित परिवार के वकील अब्दुलरहमान काराबुलात और कुर्दिश समर्थक मुख्य राजनीतिक पार्टी ने कहा कि नस्ली द्वेष की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वकील के मुताबिक परिवार को दोबारा हमला होने की आशंका है और अबतक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

एपी धीरज उमा

उमा