शहबाज ने राजनीतिक तनाव कम करने के लिए इमरान की पार्टी को बातचीत का प्रस्ताव दिया
शहबाज ने राजनीतिक तनाव कम करने के लिए इमरान की पार्टी को बातचीत का प्रस्ताव दिया
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 23 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में जारी राजनीतिक तनाव कम करने के लिए इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को मंगलवार को बातचीत की पेशकश की।
यह पेशकश पीटीआई संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में 17-17 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।
शहबाज ने इस्लामाबाद में संघीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा, “इन दिनों पीटीआई और उसके सहयोगी बातचीत की संभावनाओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं। मैंने नेशनल असेंबली (संसद) में बार-बार कहा है कि अगर पीटीआई बातचीत को लेकर संजीदा है, तो सरकार भी समान रूप से तैयार है।”
शहबाज ने कहा कि बातचीत तभी आगे बढ़ सकती है, जब वह “जायज मुद्दों” पर केंद्रित हो और “ब्लैकमेलिंग” से मुक्त हो।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के विकास और समृद्धि के लिए सभी दलों के बीच राजनीतिक सद्भाव जरूरी है।
शहबाज की यह पेशकश विपक्षी गठबंधन ‘तहरीक तहफ्फुज आईन-ए-पाकिस्तान’ (टीटीएपी) के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि बातचीत के लिए उसके दरवाजे खुले हैं। इसे गठबंधन में पीटीआई भी शामिल है।
विपक्ष, मुख्य रूप से पीटीआई और सरकार के बीच बातचीत का मुद्दा सुर्खियों में रहा है, लेकिन प्रक्रिया शुरू करने के लिए किसी भी पक्ष की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
बातचीत की यह पेशकश इमरान के समर्थकों के संभावित विरोध-प्रदर्शनों से पहले आई है।
इमरान ने भ्रष्टाचार के एक मामले में अपनी सजा के एलान के बाद देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों का आह्वान किया था।
भाषा नोमान पारुल
पारुल

Facebook



