पाकिस्तान के कराची में मॉल में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत

पाकिस्तान के कराची में मॉल में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत

पाकिस्तान के कराची में मॉल में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत
Modified Date: January 18, 2026 / 07:04 pm IST
Published Date: January 18, 2026 7:04 pm IST

कराची, 18 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में कराची के एक विशाल शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से एक अग्निशमन कर्मी समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा कई घंटे बाद भी कई अन्य लोग अंदर फंसे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जावेद आलम ओधो ने मीडिया को बताया कि यहां एमए जिन्ना मार्ग स्थित गुल प्लाजा में शनिवार रात करीब 10:45 बजे आग लग गई।

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त हसन नकवी को घटना की तत्काल जांच करने, आग लगने के कारणों का पता लगाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

 ⁠

बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई और बहुमंजिला इमारत से बाहर निकाले गए लगभग 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के 16 घंटे बाद भी दमकलकर्मी और बचाव दल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

आईजी असलम ने कहा कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है।

खान ने कहा, ‘‘जैसे ही प्रशीतन का काम शुरू होगा, हम आगे बचाव अभियान शुरू करेंगे, लेकिन इमारत की बनावट बहुत जटिल है क्योंकि इसमें तहखाना और मेजेनाइन फ्लोर के साथ सैकड़ों दुकानें एवं स्टोर हैं।’’

गुल प्लाजा का निर्माण 80 के दशक के में हुआ था और यह सभी वर्गों के लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य था क्योंकि इसमें किफायती क्रॉकरी, सजावट का सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और अन्य उत्पादों की सैकड़ों दुकानें थीं।

‘न्यूज इंटरनेशनल’ पोर्टल ने दमकलकर्मियों के हवाले से कहा कि मॉल में हवादार ढांचों की कमी और खिड़कियों के बंद होने के कारण इमारत के अंदर धुआं भर गया है, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

यह मॉल लगभग 1.75 एकड़ में यानी लगभग एक फुटबॉल मैदान के बराबर क्षेत्र में फैला हुआ है। आग के कारण इस इमारत को बहुत अधिक क्षति पहुंची है।

सिंध के श्रम और सामाजिक सुरक्षा मंत्री सईद गनी ने मीडिया को बताया कि अब भी इस बात की संभावना है कि इमारत के अंदर कई लोग मौजूद हों।

दक्षिण जिले के डीसी खोसो ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि लोग पहली और मेजेनाइन मंजिलों पर फंसे हुए हैं। बचाव दल इन मंजिलों तक नहीं पहुंच पाए हैं।’

‘न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में