मेक्सिको में अवैध पटाखों की दुकान में विस्फोट, छह लोगों की मौत

मेक्सिको में अवैध पटाखों की दुकान में विस्फोट, छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 01:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

blast at illegal firecracker shop : मेक्सिको सिटी, आठ दिसंबर (एपी) मेक्सिको सिटी के पूर्व में पटाखों की एक अवैध दुकान में विस्फोट होने से दो बच्चों तथा चार वयस्कों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

देश के नेशनल गार्ड द्वारा मंगलवार को जारी घटनास्थल की तस्वीरों में जले हुए वाहनों और कंक्रीट के मकानों की क्षतिग्रस्त दीवारों को देखा जा सकता है।

प्यूब्ला राज्य की स्वास्थ्य सचिव एना लुसिया हिल ने बताया कि राजधानी के पूर्वी सैंटियागो तिनांगो में यह हादसा हुआ। विस्फोट सोमवार देर रात हुआ और विस्फोट इतना जबरदस्त था कि ईंट की बनी दीवारें भी मलबे के ढेर में बदल गयी। अभी यह पता नहीं चला है कि इस दुकान में पटाखे बनते थे या बेचने के लिए उनका भंडार किया जाता था।

मध्य मेक्सिको के आसपास ऐसी घटनाएं 15 सितंबर को स्वतंत्रता दिवस और क्रिसमस की छुट्टियों के करीब देखी जाती हैं जब पटाखों का उत्पादन और बिक्री बढ़ती है।

एपी गोला शोभना

शोभना