महाराष्ट्र : नीट परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र : नीट परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 01:28 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 01:28 PM IST

ठाणे, छह मई (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एनईईटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपने स्थान पर एक अन्य अभ्यर्थी को बिठाने के आरोप में राजस्थान की 20 वर्षीय एक छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) रविवार को आयोजित की गई थी। यह धोखाधड़ी नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के एक परीक्षा केंद्र में सामने आई है।

सीबीडी बेलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर राजस्थान के भिवाड़ी की छात्रा के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (दूसरे का वेश धारण करके धोखाधड़ी), 34 (एक साझा मंशा को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा