जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट गठबंधन बना कर सत्तारूढ़ होने के लिए तैयार

जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट गठबंधन बना कर सत्तारूढ़ होने के लिए तैयार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 12:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बर्लिन 26 सितंबर (एपी) जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट पार्टी के महासचिव ने कहा है कि आम चुनाव के एग्जिट पोल को देखते हुए उनका मानना है कि उनकी पार्टी को सत्तारूढ़ होने के लिए गठबंधन बनाने के वास्ते जनादेश प्राप्त हुआ है।

लार्स क्लिंगबील ने रविवार को दो मुख्य टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के बाद यह बयान दिया। एग्जिट पोल के अनुसार सोशल डेमोक्रेट को अहम बढ़त मिलती दिख रही है और यूनियन गुट को मिले मतों में गिरावट देखी जा रही है।

क्लिंगबील ने कहा कि पार्टी को अब गठबंधन बनाने का अवसर मिला है और उसके शीर्ष उम्मीदवार ओलाफ शोल्ज चांसलर बनेंगे।

इस बीच जर्मनी की वर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के यूनियन गुट के महासचिव ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से दुख हुआ क्योंकि पार्टी 1949 के बाद से अब तक का सबसे बुरा नतीजा देख रही है।

एपी

यश प्रशांत

प्रशांत