पेशावर में मदरसे पर हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

पेशावर में मदरसे पर हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

पेशावर में मदरसे पर हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 28, 2020 12:47 pm IST

पेशावर, 28 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान में सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मदरसे में हुए बम धमाके के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

इस धमाके में आठ छात्रों की मौत हो गई थी और उनका ऐसा मानना है कि हमले का निशाना अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ मौलवी थे।

पेशावर के अंदरुनी इलाके में स्थित दीर कॉलोनी में यह धमाका मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक स्थानीय मस्जिद में हुआ जहां मदरसे का भी संचालन होता है। जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त छात्र कुरान पढ़ रहे थे।

 ⁠

अफगानिस्तान से लगे इस शहर में हुए धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी ने संवाददाताओं से कहा कि हमले में करीब पांच किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हालांकि इस हमले को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं था।

पुलिस, एलीट फोर्स, रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स और बम निरोधक दस्ते ने दीर कालोनी और उसके आस पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और घर-घर जाकर तलाशी लिये जाने के दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

हमले में मारे गए छात्रों की उम्र 20-30 साल है। हमले में घायल अधिकतर लोग अफगानिस्तान के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि हमला उस कक्षा को निशाना बनाकर किया गया जहां वरिष्ठ मौलवी और शिक्षक शेख रहीमुद्दीन हक्कानी थे। उन्हें शक है कि हक्कानी हमलावरों के निशाने पर हो सकते हैं।

जलालाबाद के रहने वाले अफगान नागरिक हक्कानी इस हमले के बाद सुरक्षित हैं। हक्कानी चार साल पहले भी अपने उपर हुए एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए थे।

‘दुनिया न्यूज’ की खबर के मुताबिक हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ के लिये अधिकारियों का एक विशेष जांच दल भी बनाया गया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी दर्ज किया गया है जिसने एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बैग रखे जाने के बारे में संकेत दिये थे।

भाषा

प्रशांत उमा

उमा


लेखक के बारे में