बाइडन की जीत को पलटने के प्रयास के तहत पेंस के खिलाफ कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने किया मुकदमा

बाइडन की जीत को पलटने के प्रयास के तहत पेंस के खिलाफ कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने किया मुकदमा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

वाशिंगटन, 29 दिसंबर (भाषा) अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को पलटने के प्रयास के तहत कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस के खिलाफ मुकदमा किया है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, अंतिम कानूनी प्रयास के तहत टेक्सास से सांसद लुई गोहमेर्ट ने रविवार को अरिजोना के 11 निवासियों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपब्लिकन पार्टी ने इन 11 लोगों को निर्वाचक नियुक्त किया था।

पेंस एक हफ्ते बाद कांग्रेस के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करेंगे जहां बाइडन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिले इलेक्टोरल कॉलेज वोटों का मिलान किया जाएगा।

निर्वाचक दो सप्ताह पहले ही मतदान कर चुके हैं। बाइडन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे जबकि ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले थे।

मुकदमे में छह जनवरी को कांग्रेस की बैठक में राज्यों से मिले इलेक्टोरल वोटों की गिनती और बाइडन की जीत का रास्ता प्रशस्त करने में पेंस की भूमिका पर सवाल किए गए हैं।

मुकदमे में 1887 के इलेक्टोरल मतगणना कानून को चुनौती दी गयी है। इस कानून में प्रावधान है कि उपराष्ट्रपति नतीजों की घोषणा करेंगे। पेंस के खिलाफ मुकदमे में टेक्सास के संघीय न्यायाधीश से कानून को असंवैधानिक बताकर इसे निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। विधि विशेषज्ञों का कहना है कि यह याचिका टिक नहीं पायगी।

ट्रंप ने बाइडन से हार मानने से इनकार कर दिया है। ट्रंप लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों पर भी कानूनी लड़ाई के लिए आगे आने को लेकर दबाव बनाया।

भाषा आशीष माधव

माधव