सोनी कंपनी फिल्मों, एनिमेशन और वीडियो गेम में रचनात्मकता लाने पर ध्यान दे रही है

सोनी कंपनी फिल्मों, एनिमेशन और वीडियो गेम में रचनात्मकता लाने पर ध्यान दे रही है

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 04:06 PM IST

तोक्यो, 23 मई (एपी) जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स और मनोरंजन कंपनी सोनी ने कहा है कि वह पुराने जमाने के उपकरणों के बजाय फिल्मों, एनीमेशन और वीडियो गेम में रचनात्मकता लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सोनी कंपनी के मुख्य कार्यकारी केनिचिरो योशिदा ने बृहस्पतिवार को कंपनी की रणनीति का जिक्र करते हुए बताया कि सोनी रचनात्मक पेशेवरों को वह चीज प्रदान करने में मदद कर रही है जिसे वह ‘कैंदो’ या रोमांचक अनुभव कहते हैं।

योशिदा ने इन खबरों के बारे में कोई जवाब नहीं दिया कि तोक्यो से संचालित सोनी और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट कंपनियां पैरामाउंट ग्लोबल को खरीदने में रुचि रखती हैं।

योशिदा ने बताया कि कंपनी अब ‘वॉकमैन पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर’ और ‘ट्रिनिट्रॉन कलर टीवी’ जैसे अतीत के बेशकीमती उत्पादों के बजाय रचनात्मकता बढ़ाने पर जोर दे रही है।

उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हम अपनी प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोगों की रचनात्मकता में मदद करते रहेंगे।’’

एपी

प्रीति नरेश वैभव

वैभव