दक्षिण कोरिया कचरे से भरे गुब्बारे भेजने के विरोध में उत्तर कोरिया के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा

दक्षिण कोरिया कचरे से भरे गुब्बारे भेजने के विरोध में उत्तर कोरिया के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा

दक्षिण कोरिया कचरे से भरे गुब्बारे भेजने के विरोध में उत्तर कोरिया के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा
Modified Date: June 2, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: June 2, 2024 8:21 pm IST

सियोल, दो जून (एपी) उत्तर कोरिया की ओर से कथित रूप से कचरों से भरे गुब्बारे भेजे जाने और अन्य उकसावों को लेकर दक्षिण कोरिया ने रविवार को कहा कि वह पड़ोसी देश के इस कदम के खिलाफ जल्द ही जवाबी कार्रवाई करेगा।

हालांकि, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि वे क्या जवाबी कदम उठाएंगे।

पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर कूड़ा फेंकने के लिए सैकड़ों विशाल गुब्बारे उड़ाए थे और कथित तौर पर जीपीएस सिग्नल को अवरुद्ध कर दिया था।

 ⁠

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक चांग हो-जिन ने रविवार को कहा कि शीर्ष अधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक में उत्तर कोरिया की हाल की उकसावे वाली कार्रवाइयों के जवाब में उसके खिलाफ ‘‘कड़े’’ कदम उठाने का फैसला किया है।

चांग ने उत्तर कोरिया के गुब्बारा अभियान और उसके कथित जीपीएस सिग्नल अवरुद्ध करने को ‘‘बेतुका’’ करार दिया।

उन्होंने उत्तर कोरिया पर दक्षिण कोरिया में ‘‘अराजकता’’ का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया।

एपी शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में