ध्रुवीकरण बंद करें, साथ मिलकर आम चुनावों की तारीख तय करें : राष्ट्रपति

ध्रुवीकरण बंद करें, साथ मिलकर आम चुनावों की तारीख तय करें : राष्ट्रपति

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

इस्लामाबाद, छह अक्टूबर (भाषा) संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सांसदों/नेताओं से कहा कि वे अपने मतभेद भुला कर देश में आम चुनावों के लिए तारीख तय करें।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लोग तभी एकजुट होंगे, जब राजनेता एकजुट होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में राजनीतिक ध्रुवीकरण को समाप्त करने की सख्त जरूरत है। राजनेताओं को साथ बैठ कर कदम उठाना चाहिए और ध्रुवीकरण खत्म करनी चाहिए।’’

नये सिरे से चुनाव कराने के फायदे गिनाते हुए राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे बातचीत करें और चुनाव की तारीख तय करें।

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन