पीओके में लगातार दूसरे दिन हड़ताल; तीन पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

पीओके में लगातार दूसरे दिन हड़ताल; तीन पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

पीओके में लगातार दूसरे दिन हड़ताल; तीन पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल
Modified Date: October 2, 2025 / 01:04 am IST
Published Date: October 2, 2025 1:04 am IST

इस्लामाबाद, एक अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हड़ताल लगातार दूसरे दिन जारी रही और इस दौरान हुई हिंसा में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी’ (जेकेजेएसी) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया था। हड़ताल के दौरान विरोधी समूहों ने एक साथ प्रदर्शन किए और एक-दूसरे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, संघीय सरकार ने जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच जेकेजेएसी को एक बार फिर बातचीत का प्रस्ताव दिया है।

 ⁠

इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसक झडंप में तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यह स्पष्ट नहीं है कि सभी घायल पुलिसकर्मी थे या उनमें कुछ नागरिक भी शामिल हैं।

संघीय मंत्री तारिक फजल चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि जेकेजेएसी की अधिंकाश मांगें पहले ही स्वीकार कर ली गई हैं।

‘जियो न्यूज’ ने खबर में बताया कि मुजफ्फराबाद में दुकानें, होटल और वाणिज्यिक केंद्र बंद रहे, जबकि सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे।

भाषा रवि कांत रवि कांत खारी

खारी


लेखक के बारे में