अमेरिका के स्कूल में छात्र ने सहपाठी को गोली मारी

अमेरिका के स्कूल में छात्र ने सहपाठी को गोली मारी

अमेरिका के स्कूल में छात्र ने सहपाठी को गोली मारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 2, 2021 3:00 am IST

पाइन ब्लफ (अमेरिका), दो मार्च (एपी) अमेरिका के अरकंसास में एक जूनियर हाई स्कूल में सोमवार सुबह 15 वर्षीय छात्र ने अपने एक सहपाठी को गोली मार दी। पीड़ित छात्र की हालत गंभीर है, वहीं संदिग्ध किशोर को पकड़ लिया गया है और हिरासत केंद्र में रखा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाइन ब्लफ के पुलिस प्रमुख केल्विन सर्जेंट ने बताया की यह घटना वॉटसन चैपल जूनियर हाई स्कूल में सुबह करीब दस बजे हुई। गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल बंद कर दिया गया। आरोपी छात्र घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गया था, लेकिन उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत बहुत नाजुक है।

 ⁠

आरोपी छात्र और पीड़ित छात्र दोनों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

एपी मानसी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में