Sunita Williams Return To Earth: क्रू-10 के सदस्यों को देख डांस करने लगी सुनीता विलियम्स, वीडियो हुआ वायरल

Sunita Williams Return To Earth: भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर कुछ दिनों में धरती पर लौट आएंगे।

Sunita Williams Return To Earth: क्रू-10 के सदस्यों को देख डांस करने लगी सुनीता विलियम्स, वीडियो हुआ वायरल

Sunita Williams Return To Earth/ Image Credit: IBC24 X Handle

Modified Date: March 16, 2025 / 01:15 pm IST
Published Date: March 16, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर कुछ दिनों में धरती पर लौट आएंगे।
  • NASA और स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च क्रू-10 के सदस्य अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं।
  • क्रू-10 के सदस्य जैसे ही स्पेस सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें अपने सामने देख सुनीता विलियम्स खुशी से झूम उठीं।

नई दिल्ली: Sunita Williams Return To Earth: भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर कुछ दिनों में धरती पर लौट आएंगे। उन्हें वापस लाने के लिए NASA और स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च क्रू-10 के सदस्य अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। क्रू-10 के सदस्य जैसे ही स्पेस सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें अपने सामने देख सुनीता विलियम्स खुशी से झूम उठीं। सुनीता और उनके साथी ने स्पेशल सेंटर पर आए सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों का गले लगाकर स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें: Teacher Suicide In Maharashtra: आवासीय विद्यालय के शिक्षक ने की आत्महत्या, फेसबुक पर एक सुसाइड नोट, 6 लोगों पर लगाए ये गंभीर आरोप

 ⁠

जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसी है सुनीता

Sunita Williams Return To Earth:  बता दें कि, सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए 5 जून 2024 को उड़ान भरी थी। उनकी यह अंतरिक्ष यातारा 8 दिनों की थी और दोनों को 10 दिनों बाद वापस पृत्वी पर आना था। इस मिशन के दौरान सुनीता और बुच को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन में रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे। मिशन का मेन मकसद स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को साबित करना था।

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya on Aurangzeb Controversy: ‘औरंगजेब भले ही बुरा था लेकिन नाथूराम गोडसे से बेहतर..’ स्वामी प्रसाद मौर्य ने अबू आजमी के बयान का किया समर्थन, बीजेपी पर बोला हमला 

इस वजह से टली सुनीता और उनके साथ की वापसी

Sunita Williams Return To Earth:  लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी के कारण उनकी वापसी टलती गई। NASA ने बताया कि स्पेसक्राफ्ट के सर्विस मॉड्यूल के थ्रस्टर में एक छोटा सा हीलियम लीक है। 25 दिनों बाद स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल में 5 हीलियम लीक हुए। 5 थ्रस्टर्स काम करना बंद कर चुके थे। स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में आई खराबी को ठीक करने की कोशिश कई बार की गई, लेकिन इस खराबी को दूर नहीं किया जा सका। इस कारण सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी टलती गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.