पाकिस्तान के एमक्यूएम के समर्थकों ने व्हाइट हाउस, विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया

पाकिस्तान के एमक्यूएम के समर्थकों ने व्हाइट हाउस, विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 03:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

वाशिंगटन, 20 जून (भाषा) पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के समर्थकों ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुहाजिर समुदाय, विशेषकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहरी क्षेत्र में रह रहे समुदाय को आईएसआई के अत्याचारों और बर्बरता का सबसे अधिक निशाना बनाया जा रहा है। एमक्यूएम ने व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय को सौंपी अपनी याचिका में कहा, ‘‘हमने पहले ही हालिया घटनाओं के संदर्भ में एक संपूर्ण विस्तृत रिपोर्ट आपके कार्यालय में जमा करायी है।’’

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारों के घोषणा पत्र के तहत ‘‘आत्मनिर्णय के अधिकार’’ की मांग करते हुए अमेरिकी प्रशासन से अनुरोध किया कि वह जमीनी हकीकत पता करने के लिए मुहाजिर और उत्पीड़न का शिकार हो रहे सिंधियों से बातचीत के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक टीम भेजे। याचिका में कहा गया है कि अमेरिका ‘‘चीनी उपनिवेशवाद को खत्म करने में मदद करें।’’

एमक्यूएम ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन से पाकिस्तान में अपरहण, न्यायेतर हत्या और सिंध के लोगों का राजनीतिक उत्पीड़न समेत मानवाधिकारों का उल्लंघन रोकने में मदद के लिए दखल देने का भी अनुरोध किया।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी