6 साल के बच्चे को पतला करने के लिए जबरन ट्रेड मिल में दौड़ाता था पिता, अचनाक बच्चे की हो गई मौत, ‘टॉर्चर’ वाला वीडियो वायरल

6 साल के बच्चे को पतला करने के लिए जबरन ट्रेड मिल में दौड़ाता था पिता, अचनाक बच्चे की हो गई मौत, US Man accused of Killing Son

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 04:48 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 04:48 PM IST

वाशिंगटनः US Man accused of Killing Son एक कलयुगी पिता की हैवानियत सामने आई है। दरअसल, मोटापा कम करने के लिए पिता ने अपने बेटे को ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर किया। अपने बेटे को फिट रखने के लिए पिता ने उसे रोजना ट्रेड मिल पर दौड़ाता था। इसी दौरान बच्चे के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक दिन इसी ट्रेडमिल में दौड़ाने से बच्चे की मौत हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Bathroom Me Pregnant Nurse Ka Kand : मजे लेने के चक्कर में प्रेग्नेंट हो गई नर्स, बाथरूम में दे रही थी बच्चे को जन्म, हो गया कांड 

US Man accused of Killing Son जानकारी के अनुसार, घटना 20 मार्च 2021 की है। दरअसल, इस मामले में आरोपी पिता क्रिस्टोफर ग्रेगर दोषी ठहराया गया है आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट रूम में क्रिस्टोफर की हैवानियत सीसीटीवी के जरिए दिखाई गई तो उसकी दरिंदगी देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। जज भी हैरान रह गए और कोर्टरूम में मां ब्रीना मिकसिओलो यह नजारा देखकर रोने लगी।

Read More: Sexual Intercourse Habits: रेप के बाद पीड़िता को लग गई सेक्स की लत, यौन इच्छा दबाने के लिए पीड़िता करती है ऐसा काम

बच्चे के साथ क्या हुआ था

आपको बता दें कि 31 साल के पिता क्रिस्टोफर ग्रेगर ने अपने 6 साल के बेटे को पतला करने के लिए रोजना जिम ले जाता था और जबरन ट्रेडमिल करवाता था। जिम में उसे बार-बार गिरकर कई बार चोट लगी। जब बच्चे की मां ने उसकी हालत देखी तो 2 अप्रैल, 2021 को वह बेटे को डॉक्टर के पास ले गई, जहां लड़के ने कहा कि उसके पिता ने उसे ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर किया क्योंकि वह बहुत मोटा है। अगले दिन, क्रिस्टोफर बेटे को फिर अस्पताल लेकर आया। उसे सांस लेने में तकलीफ और मतली की शिकायत थी। स्कैन के दौरान उसे दौरे पड़ने लगे और उसकी मौत हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो