ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी और एमआईटी प्रोफेसर की हत्या का संदिग्ध मृत मिला: अधिकारी

ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी और एमआईटी प्रोफेसर की हत्या का संदिग्ध मृत मिला: अधिकारी

ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी और एमआईटी प्रोफेसर की हत्या का संदिग्ध मृत मिला: अधिकारी
Modified Date: December 19, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: December 19, 2025 2:58 pm IST

प्रोविडेंस (अमेरिका), 19 दिसंबर (एपी) अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में पिछले सप्ताहांत में हुई भीषण गोलीबारी के संदिग्ध की तलाश बृहस्पतिवार को न्यू हैम्पशायर के एक भंडारण केंद्र में समाप्त हुई जहां अधिकारियों ने इस घटना के संदिग्ध को मृत पाया।

अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रोफेसर की हत्या का भी संदेह था।

प्रोविडेंस के पुलिस प्रमुख कर्नल ऑस्कर पेरेज ने बताया कि ब्राउन यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र और पुर्तगाली नागरिक 48 वर्षीय क्लाउडियो नेवेस वैलेंते बृहस्पतिवार शाम को मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संदिग्ध ने खुद को गोली मारी थी।

 ⁠

जांच अधिकारियों का मानना ​​है कि पिछले शनिवार को ब्राउन यूनिवर्सिटी के व्याख्यान कक्ष में दो छात्रों की गोली मारकर हत्या करने और नौ अन्य लोगों को घायल करने के मामले में वही जिम्मेदार है। इसके दो दिन बाद उसने प्रोविडेंस से लगभग 80 किलोमीटर दूर ब्रुकलाइन स्थित पुर्तगाली एमआईटी प्रोफेसर नूनो एफ जी लौरेइरो की उनके घर पर हत्या कर दी।

पेरेज ने कहा कि जांच अधिकारियों की जानकारी के अनुसार नेवेस वैलेंते ने अकेले ही इन घटनाओं को अंजाम दिया था।

ब्राउन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने कहा कि नेवेस वैलेंते वर्ष 2000 से 2001 तक भौतिकी में स्नातकोत्तर का छात्र था। उन्होंने कहा, ‘‘उसका वर्तमान में विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है।’’

एपी सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में