तालिबान ने इस्लामी मूल्यों की उपेक्षा के आरोप में अफगानिस्तान में दो टीवी स्टेशनों पर रोक लगाई

तालिबान ने इस्लामी मूल्यों की उपेक्षा के आरोप में अफगानिस्तान में दो टीवी स्टेशनों पर रोक लगाई

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 06:19 PM IST

इस्लामाबाद, 17 अप्रैल (एपी) तालिबान ने अफगानिस्तान में दो टीवी स्टेशनों का प्रसारण यह कहते हुए रोक दिया है कि वे ‘राष्ट्रीय और इस्लामी मूल्यों को संजोने’ में विफल रहे हैं।

सूचना मंत्रालय के मीडिया उल्लंघन आयोग के अधिकारी हफीजुल्लाह बराकजई ने कहा कि एक अदालत काबुल स्थित इन दो स्टेशनों की फाइलों की पड़ताल करेगी।

अदालत के फैसला सुनाने तक नूर टीवी और बरया टीवी काम नहीं कर सकते।

अधिकारी ने कथित उल्लंघन पर कोई और विवरण नहीं दिया।

साल 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद कई पत्रकारों की नौकरी चली गई है और मीडिया प्रतिष्ठान धन की कमी के कारण बंद हो गए हैं या इनके कर्मचारियों ने देश छोड़ दिया है।

अफगानिस्तान में कार्य और यात्रा संबंधी रोक के कारण महिला पत्रकारों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

दोनों प्रसारकों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश