Terrorist attack in Burkina Faso: सैन्य अड्डे पर बड़ा आतंकी हमला, 50 से अधिक सैनिकों की मौत

Terrorist attack in Burkina Faso: रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में 100 लोग शामिल थे, जिन्होंने सेना के बेस पर हमला कर दिया। इस हमले को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि आतंकियों ने बेस पर आकर तबाही मचा दी।

Terrorist attack in Burkina Faso: सैन्य अड्डे पर बड़ा आतंकी हमला, 50 से अधिक सैनिकों की मौत
Modified Date: July 30, 2025 / 08:24 am IST
Published Date: July 30, 2025 8:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • अफ्रीका के बुर्किना फासो में आतंकी हमला
  • हमले से सैन्य अड्डे पर मारे गए 50 सैनिक
  • डार्गो में बने मिलिट्री बेस पर किया गया हमला
  • जमात अल-नस्ल वाल-मुस्लिमीन संगठन के हाथ होने का शक
  • हमले को अंजाम देने आए थे करीब 100 आतंकवादी

Africa News: पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में बड़ा आतंकी हमला किया गया है। इस हमले में 50 सैनिकों की मौत हो गई है। यह हमला डार्गो में बने मिलिट्री बेस पर किया गया है। इसमें जमात अल-नस्ल वाल-मुस्लिमीन (JNIM) नाम के आतंकी संगठन का हाथ बताया जा रहा है।

मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने के लिए करीब 100 आतंकवादी आए थे। उन्होंने सैन्य ठिकानों पर लूटपाट कर उन्हें जला दिया। हालांकि, इस हमले को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

करीब 100 आतंकियों ने किया हमला

Terrorist attack in Burkina Faso, रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में 100 लोग शामिल थे, जिन्होंने सेना के बेस पर हमला कर दिया। इस हमले को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि आतंकियों ने बेस पर आकर तबाही मचा दी। इस दौरान उन्होंने बेस का सामान लूट लिया। उनके पास भारी मात्रा में हथियार थे।

 ⁠

वहीं इस हमले में करीब 50 सैनिकों की मौत हुई है। हमले की जानकारी मीडिया को एक लीडर की तरफ से दी गई। हालांकि, मिलिट्री की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस हमले में अल-नस्ल वाल-मुस्लिमीन (JNIM) नाम के आतंकी संगठन का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

सरकार का तख्तापलट होने की भी खबरें

Terrorist attack in Burkina Faso, इसके पहले भी बुर्किना में इस तरह के हमले देखे जा चुके हैं। ये हमले ऐसी जगह पर किए जा रहे हैं, जो बाहरी क्षेत्रों में बने हैं। जिस तरह की इस देश में स्थिति दिख रही है उससे सरकार का तख्तापलट होने की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसके पहले ही सैन्य नेता इब्राहिम त्राओरे ने सुरक्षा को देखते हुए नई टीम का गठन किया था। इसके बाद भी इस तरह के हमले कम नहीं हो रहे हैं।

इसके पहले पिछले साल भी इस तरह का हमला हुआ था। बुर्किना फासो के बरसालोघो शहर में आतंकी हमले में करीब 600 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली थी।

read more:  CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है आपके इलाके का हाल

read more:  BCCI Office Theft News: अब तो BCCI का ऑफिस भी सुरक्षित नहीं… युवक ने पार की IPL 2025 की 6.5 लाख रुपए की जर्सी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com