BCCI Office Theft News: अब तो BCCI का ऑफिस भी सुरक्षित नहीं… युवक ने पार की IPL 2025 की 6.5 लाख रुपए की जर्सी
BCCI Office Theft News: मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में स्थित BCCI के ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
BCCI Office Theft News/Image Credit: IBC24 File Photo
- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में स्थित BCCI के ऑफिस में चोरी
- युवक ने पार की IPL 2025 की 6.5 लाख रुपए की जर्सी
- पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
नई दिल्ली: BCCI Office Theft News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिस में एक बड़ी घटना हुई है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में स्थित BCCI के ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी करने वाले शख्स ने आईपीएल 2025 की 6.5 लाख रुपए की जर्सी पार कर दी। इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई ने 17 जुलाई को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में चोरी की आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
किसने की चोरी?
BCCI Office Theft News: एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि ऑफिस का 40 वर्षीय गार्ड है। पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार गार्ड फारूक असलम खान ने 261 जर्सी चुराईं. इनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग 2500 रुपए थी।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
BCCI Office Theft News: पुलिस ने बताया कि ”गार्ड ने ऑनलाइन जुए की लत पूरी करने के लिए जर्सियों की चोरी की थी। जबकि जर्सियां अलग-अलग टीमों की थीं, यह स्पष्ट नहीं है कि ये किट खिलाड़ियों के लिए थीं या आम जनता के लिए। गार्ड ने सोशल मीडिया पर एक हरियाणा के ऑनलाइन डीलर से संपर्क साधा और उसे ये जर्सी बेच दीं। जर्सी 13 जून को चोरी हुई थीं, लेकिन इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब एक ऑडिट में स्टोर रूम से स्टॉक गायब पाया गया। BCCI अधिकारियों ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गार्ड को एक बॉक्स में जर्सी ले जाते हुए पाया।”
पुलिस ने कही ये बात
BCCI Office Theft News: एक पुलिस सूत्र ने आगे बताया कि, ”गार्ड का दावा है कि उसने ऑनलाइन डीलर के साथ थोड़ी मोलभाव की, लेकिन उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसे इस सौदे के लिए कितना पैसा मिला।” जर्सी को कूरियर के माध्यम से ऑनलाइन डीलर को भेजा गया था, जिसे जांच के लिए हरियाणा से तलब किया गया है। पुलिस सूत्र ने आगे कहा, ”ऑनलाइन डीलर का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि जर्सी चोरी हुई हैं। गार्ड ने हरियाणा के उस व्यक्ति को बताया था कि कार्यालय में चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण जर्सी स्टॉक क्लीयरेंस सेल का हिस्सा थीं।”

Facebook



