अफगानिस्तान के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकी हमला, 15 की मौत

अफगानिस्तान के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकी हमला, 15 की मौत

  •  
  • Publish Date - October 17, 2017 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

अफगानिस्तान के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाकर हमला आतंकी हमला किया गया है, इस हमले में 15 लोगों की  मौत हो गई है. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में एक बम धमाके में 30 तालिबानी आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान से जारी एक बयान के मुताबिक ‘सबसे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने प्रशिक्षण केंद्र के पास विस्फोटकों से भरी हुई एक कार विस्फोट किया, जिसके बाद कई हमलावरों ने परिसर के अंदर प्रवेश करते हुए हमला शुरू कर दिया।’

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: हेरात के एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला, 29 लोगों की मौत

आपको बतादें हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं, छात्र और पुलिस शामिल हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आतंकियों को मारने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं।’

ये भी पढ़ें- भारत-अफगानिस्तान के बीच शुरु हुए ‘हवाई कॉरीडोर’ से चिढ़ा चीन

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24