टेक्सास के गवर्नर ने मादक पदार्थ के तस्करों के गिरोहों को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की

टेक्सास के गवर्नर ने मादक पदार्थ के तस्करों के गिरोहों को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

ह्यूस्टन, 18 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के टेक्सास राज्य के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राष्ट्रपति जो बाइडन को मेक्सिको में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है।

गवर्नर ने कहा कि ये गिरोह आव्रजकों की पीड़ा और दासता पर फलते-फूलते हैं।

गवर्नर ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बृहस्पतिवार को पत्र लिख कर कहा कि ये गिरोह विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किए जाने के लायक हैं। पत्र में इस बारे में भी जानकारी दी गई है कि ये गिरोह किस प्रकार से काम करते हैं।

पत्र में कहा गया, ‘‘ टेक्सास का गवर्नर होने के नाते मैं आपसे मेक्सिको में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले खतरनाक और घातक गिरोहों से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ ये गिरोह हमारे समुदाय में भय फैलाते हैं। वे अपने अवैध कारोबार के लिए धन जुटाने के वास्ते अमेरिका में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी करते हैं। वे महिलाओं और बच्चों को मानव तस्करी और देह व्यापार में धकेलते हैं और आव्रजकों की पीड़ा और दासता पर फलते-फूलते हैं। वे महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष लोगों की हत्याएं करते हैं।’’

एपी शोभना सिम्मी

सिम्मी