थाईलैंड एशिया में मारिजुआना को अपराध के दायरे से बाहर करने वाला पहला देश बना

थाईलैंड एशिया में मारिजुआना को अपराध के दायरे से बाहर करने वाला पहला देश बना

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

बैंकॉक, 25 जनवरी (एपी) थाईलैंड मंगलवार को एशिया का ऐसा पहला ऐसा देश बन गया, जिसने मादक पदार्थ मारिजुआना को अपराध की श्रेणी से बाहर करने को मंजूरी दे दी।

स्वास्थ्य मंत्री अनुतिन चरनवीराकुल ने घोषणा की कि मादक पदार्थ नियंत्रण बोर्ड ने मंत्रालय के प्रतिबंधित मादक पदार्थों की सूची से मारिजुआना को बाहर करने को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय के खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा गैर-सूचीबद्ध करने के लिए अब स्वास्थ्य मंत्री द्वारा औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी और यह सरकारी राजपत्र में प्रकाशन के 120 दिनों के बाद प्रभावी होगा।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा संपर्क किए गए पुलिस और वकीलों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मारिजुआना को रखने पर अब गिरफ्तारी होगी या नहीं।

थाईलैंड 2020 में औषधीय प्रयोजनों के लिए मारिजुआना के उत्पादन और उपयोग को अपराध से मुक्त करने वाला पहला एशियाई राष्ट्र बन गया था।

वर्ष 2020 में किए गए परिवर्तनों के तहत, भांग के पौधे के अधिकांश हिस्सों को नियंत्रित दवाओं की ‘‘श्रेणी 5’’ सूची से हटा दिया गया था, लेकिन बीज और कलियों को बरकरार रखा गया था।

एपी

देवेंद्र दिलीप

दिलीप