इस महिला पर चल रहा अश्लीलता फैलाने का मुकदमा, फिर से टॉपलेस हुई कोर्ट के बाहर
The case of spreading obscenity against this woman, again went topless outside the courtजानवरों के हितों के लिए काम करने वाली एक महिला ने कोर्ट के बाहर आकर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया, वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं, मामला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का है।
woman again went topless outside the court
नई दिल्ली , 17 मार्च 2022। woman again went topless outside the court: एक 28 साल की वेगन एक्टिविस्ट ताश पीटरसन पर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के एक मार्केट में टॉपलेस होकर प्रदर्शन करने के मामले में मुकदमा चल रहा है। इस मुदकमे की सुनवाई के ठीक बाद महिला ने एक बार फिर टॉपलेस होकर कोर्ट के बाहर ही प्रोटेस्ट किया, उनके साथ एक और महिला भी थी और एक पुरुष भी था। इन तीनों की पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर हुई है।
Holi wishes 2022: Holi wishes, quotes, greetings, sms, Status and Stories
woman again went topless outside the court: डेलीमेल की खबर के अनुसार ये वाक्या पर्थ मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर का है, जहां महिला ने मंगलवार को ऐसा किया। महिला ने कहा, ‘मैं डेयरी इंडस्ट्री के बारे में सच बोलने की कोशिश कर रही हूं, डेयरी इंडस्ट्री से जुड़े जानवर अपने बच्चों के लिए रो रहे हैं। उनके रोने की आवाज सुननी चाहिए’।
वहीं पीटरसन के साथ एक और महिला ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया, इस महिला के हाथ में एक साइन बोर्ड था, जिस पर लिखा हुआ था, ‘जानवरों को खाने के लिए मारना अनैतिक है’

read more: भारतीय नेताओं को अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं: व्हाइट हाउस
पर्थ के बोटशेड मार्केट में भी दिसंबर 2020 ताश पीटरसन ने बॉडी पर सफेद और काले रंग पेंट कर प्रदर्शन किया था। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, एक बार फिर उन्होंने कोर्ट के बाहर आकर फिर वैसी ही हरकत कर डाली है।
पर्थ में जब उन्होंने प्रदर्शन किया था तब एक स्टोर में खड़े होकर ताश पीटरसन दुकानदारों की ओर चिल्लाई थीं। उन्होंने तब एक पोस्टर पकड़ रखा था, जिसमें लिखा था- ‘गायों के साथ गलत हो रहा है ताकि मनुष्य उनका दूध पी सके’ उनके हाथ में एक और साइन बोर्ड भी था, जिस पर पर लिखा हुआ था, ‘उन्होंने मेरा रेप किया और मेरे बच्चे चुराए ताकि तुम मेरा मांस खा सको।’

Facebook



