पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद बाल्टीमोर में नए जलमार्ग से पहला मालवाहक जहाज गुजरा

पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद बाल्टीमोर में नए जलमार्ग से पहला मालवाहक जहाज गुजरा

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 09:48 PM IST

बाल्टीमोर (अमेरिका), 25 अप्रैल (एपी) अमेरिकी प्रांत मैरीलैंड में चार सप्ताह पहले ‘फ्रांसिस स्कॉट की’ पुल गिरने के बाद से बंदरगाह में फंसने के बाद पहला मालवाहक जहाज बृहस्पतिवार को बाल्टीमोर में एक नए जलमार्ग से गुजरा।

पनामा के ध्वज वाला मालवाहक जहाज ‘बल्सा 94’ बृहस्पतिवार सुबह नए जलमार्ग से होकर सेंट जॉन्स, कनाडा की ओर रवाना हुआ।

पुल टूटने के बाद ‘बल्सा 94’ समेत पांच जहाज बंदरगाह पर फंस गए थे। जहाज के सोमवार को कनाडा पहुंचने की संभावना है।

एपी आशीष माधव

माधव