सैन डिएगो के पास नौका पलटने से तीन लोगों की मौत, 27 लोग अस्पताल में भर्ती | Three killed, 27 hospitalized after boat capsizes near San Diego

सैन डिएगो के पास नौका पलटने से तीन लोगों की मौत, 27 लोग अस्पताल में भर्ती

सैन डिएगो के पास नौका पलटने से तीन लोगों की मौत, 27 लोग अस्पताल में भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 3, 2021/3:01 am IST

सैन डिएगो (अमेरिका), तीन मई (एपी) सैन डिएगो तट के पास एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है और घायल हुए करीब 27 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस नौका का इस्तेमाल संभवत: मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था।

सैन डिएगो दमकल-बचाव विभाग ने बताया कि प्वाइंट लोमा प्रायद्वीप के पास पोत पलटने की रविवार पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे सूचना मिलने के बाद स्थानीय जीवन रक्षक, अमेरिकी तट रक्षक और अन्य एजेंसियां बचाव कार्य में लग गईं।

विभाग के प्रवक्ता जोसे यसी ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 27 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका है कि लोगों के समूह को एक छोटी मोटर चालित एवं लकड़ी की नौका से मेक्सिको से अमेरिका लाया जा रहा था। तस्कर इस प्रकार की नौकाओं का इस्तेमाल मेक्सिको से अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका लाने के लिए करते हैं।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers