दक्षिणपूर्वी ईरान में बंदूकधारियों के हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के तीन सदस्य मारे गए
दक्षिणपूर्वी ईरान में बंदूकधारियों के हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के तीन सदस्य मारे गए
तेहरान, 10 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान सीमा के निकट ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के तीन सदस्यों की हत्या कर दी। सरकारी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।
समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ के अनुसार, गार्ड के सदस्यों पर उस समय घात लगाकर हमला किया गया जब वे राजधानी तेहरान से लगभग 1,125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र में लार शहर के पास गश्त कर रहे थे।
आईआरएनए ने यह नहीं बताया कि हमले में गार्ड का कोई सदस्य घायल हुआ या नहीं।
आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ हमलावरों को ‘आतंकवादी’ कह रहा है और उनका पीछा कर रहा है, लेकिन वे अभी तक फरार हैं। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
एपी
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



