ट्रूडो ने ओटावा में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

ट्रूडो ने ओटावा में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

ट्रूडो ने ओटावा में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: April 23, 2021 7:45 pm IST

ओटावा, 23 अप्रैल (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को ओटावा में कोविड-19 का टीका लगवाया।

ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया। विरल रक्त थक्का बनने के कारण कुछ लोग इस टीके को लेकर शंका जता रहे हैं।

ओंटारियो प्रांत ने हाल में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने की पात्रता 40 वर्ष एवं इससे कम उम्र के लोगों के लिए कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा में 30 फीसदी पात्र वयस्कों ने कम से कम टीके की एक खुराक लगवा ली है।

 ⁠

एपी नीरज सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में