पिछले महीने हुए आत्मघाती हमले के बाद ट्रंप ने पहली रैली की
पिछले महीने हुए आत्मघाती हमले के बाद ट्रंप ने पहली रैली की
एशेबोरो (अमेरिका), 21 अगस्त (एपी) पिछले महीने हुए आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में अपनी पहली रैली की और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
ट्रंप ने ‘नॉर्थ कैरोलिना एविएशन म्यूजियम एंड हॉल ऑफ फेम’ में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब से 76 दिन बाद, हमारी जीत होगी और हम व्हाइट हाउस जीतेंगे।’’ उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी।
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में पिछले महीने चुनावी रैली में एक युवक ने गोलियां चलाई थीं और एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी।
जिस मंच से ट्रंप संबोधित कर रहे थे, वह चारों ओर ‘बुलेटप्रूफ ग्लास’ से घिरा हुआ था। कार्यक्रम स्थल की छतों पर निशानेबाजों को तैनात किया गया था।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के नवंबर में प्रस्तावित चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में जनसभा की थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शिकागो में हैरिस के समर्थन में प्रचार किया।
‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ में मंगलवार रात अपने भाषण में मिशेल ने उपराष्ट्रपति हैरिस को ऐसी उम्मीदवार बताया था, जिन्होंने मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से आकर अपना रास्ता बनाया।
हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने की सराहना करते हुए मिशेल ने कहा था, ‘‘अमेरिका में एक बार फिर उम्मीद की किरण जागी है।’’
ट्रंप ने 2016 में उत्तरी कैरोलिना में काफी अंतर से जीत हासिल की थी। एपी
देवेंद्र शोभना
शोभना

Facebook



