Indore Flat Viral Video: फ्लैट की आठवीं मंजिल में ये काम कर रहा था युवक, बालकनी का नजारा देख दंग रह गए लोग, वीडियो आया सामने
Indore Flat Viral Video: फ्लैट की आठवीं मंजिल में ये काम कर रहा था युवक, बालकनी का नजारा देख दंग रह गए लोग, वीडियो आया सामने
Indore Flat Viral Video/Image Source: IBC24
- आठवीं मंजिल से कूदने की कोशिश
- युवक को पुलिस ने बचाया
- कर्ज का तनाव बन गया कारण
इंदौर: Indore Flat Viral Video: मध्यप्रदेश के इंदौर के राजेन्द्र नगर स्थित रेती मंडी चौराहे पर बने कल्याण मार्ट की आठवीं मंजिल पर एक युवक बालकनी से कूदने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने समय रहते बचा लिया।
आठवीं मंजिल पर मौत को मात (Indore Balcony Suicide Attempt)
Indore Flat Viral Video: सूचना मिलते ही थाना स्टाफ और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। युवक काफी घबराया हुआ था, लेकिन पुलिस और टीम ने लगातार उससे बातचीत कर समझाइश दी। काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
पुलिस ने ऐसे बचाया कि आप भी दंग रह जाएंगे (Indore Rajendra Nagar News)
Indore Flat Viral Video: प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक रतलाम का रहने वाला है और पाटीदार समाज से जुड़ा है। वह कर्ज की वजह से मानसिक तनाव में था, इसी कारण उसने यह कदम उठाने की कोशिश की। फिलहाल युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

Facebook



