ट्रंप,मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ किया : अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस

ट्रंप,मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ किया : अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस

  •  
  • Publish Date - August 31, 2020 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

वाशिंगटन, 31 अगस्त (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत व्यक्तित्व का धनी बताया और दोनों शीर्ष नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने का श्रेय दिया।

गैर लाभकारी संगठन, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदार मंच की ओर से अमेरिका-भारत पर आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में पेंस ने कहा, “ जब आप भारत और अमेरिका के बारे में सोचते हैं, तो आप दुनिया की दो सबसे मजबूत लोकतंत्रों और साझा मूल्यों के बारे में सोचते हैं।“

उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप को देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे, लेकिन सर्वश्रेष्ठ दौर आने बाकी है।

पेंस ने कहा, “ भारत और अमेरिका के इतने मजबूत संबंध राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बने रिश्ते का नतीजा है। वे दोनों मजबूत व्यक्तित्व वाली शख्सियत हैं। लोग जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं। उनकी बड़ी आकांक्षाएं हैं।“

भाषा नोमान आशीष

आशीष