ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया, ईरान को नई चेतावनी जारी की |

ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया, ईरान को नई चेतावनी जारी की

ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया, ईरान को नई चेतावनी जारी की

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 10:54 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 12:54 am IST

वेस्ट पाम बीच, 15 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शनिवार को यमन की राजधानी सना पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया है।

उन्होंने वादा किया कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वे ‘पूरी ताकत से’ हमला करेंगे।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैनिक संपत्तियों की रक्षा करने तथा नौवहन स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।”

ट्रंप ने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की चेतावनी भी दी और वादा किया कि वह ईरान को उसके कृत्यों के लिए ‘पूरी तरह से जवाबदेह’ ठहराएंगे।

एपी जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत