‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार की रिपोर्ट को लेकर ट्रंप का गुस्सा और बढ़ा
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार की रिपोर्ट को लेकर ट्रंप का गुस्सा और बढ़ा
वाशिंगटन, 22 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ अखबार में कथित यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन से संबंधित विवादित लेख को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है।
ट्रंप ने पिछले हफ्ते एपस्टीन से संबंधित एक रिपोर्ट को लेकर ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के खिलाफ अपने वाद को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को अखबार के एक पत्रकार को अपनी आगामी स्कॉटलैंड यात्रा के लिए आधिकारिक ‘एयर फोर्स वन’ में शामिल पत्रकारों की सूची से हटा दिया।
यह कदम ट्रंप की उन मीडिया के प्रति आक्रामकता को दर्शाता है जो उन्हें नापसंद करते हैं। मीडिया जगत के दिग्गज रूपर्ट मर्डोक के प्रति भी ट्रंप का रवैया आक्रामक रहा है, जिनके चैनल पूर्व में उनके प्रति दोस्ताना रहे हैं और उन्हें लेकर सकारात्मक रिपोर्टिंग की थी।
ट्रंप ने शुक्रवार को ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ और मर्डोक के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया। अखबार ने ट्रंप के नाम से एक अश्लील पत्र के बारे में लेख छापा था, जिसे कथित यौन तस्कर एपस्टीन के जन्मदिन के लिए 2003 में बनाए गए एक एल्बम में शामिल किया गया था। राष्ट्रपति ने इस बात से इनकार किया और कहा है कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
सोमवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने कहा कि वह इस सप्ताहांत स्कॉटलैंड के टर्नबेरी और एबरडीन स्थित राष्ट्रपति के गोल्फ कोर्स की यात्रा को कवर करने वाले ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के एक पत्रकार को पत्रकारों की सूची से हटा रहा है।
‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘‘वॉल स्ट्रीट जर्नल के फर्जी और अपमानजनक आचरण के कारण वह यात्रा को कवर करने वाले 13 अखबारों में शामिल नहीं होगा।’’
अखबार ने इस कार्रवाई पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
मर्डोक के ‘फॉक्स न्यूज’ ने इस खबर को अधिकतर नजरअंदाज किया। हालांकि ‘फॉक्स न्यूज’ के हॉवर्ड कर्ट्ज ने रविवार को अपने ‘‘मीडिया बज’’ कार्यक्रम में ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के मुकदमे की रिपोर्टिंग करते हुए कहा कि ऐसा करके, ‘‘राष्ट्रपति अखबार की रिपोर्टिंग पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं’’।
जेफ्री एपस्टीन की छह साल पहले मौत हो चुकी है।
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



