चीन में सुरंग धंसी: तीन शव बरामद, 11 अब भी लापता

चीन में सुरंग धंसी: तीन शव बरामद, 11 अब भी लापता

चीन में सुरंग धंसी: तीन शव बरामद, 11 अब भी लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 20, 2021 11:39 am IST

बीजिंग, 20 जुलाई (एपी) चीन के दक्षिण स्थित झुहाए शहर में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ आने व धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 11 मजदूर अब भी फंसे हुए हैं।

ये कर्मचारी शिजिंगशान सुरंग में पानी निकालने का भी काम करते थे। यह सुरंग जलाशय के नीचे बनाई जा रही थी जो ग्वांगडोंग प्रांत के झुहाए शहर में राजमार्ग का हिस्सा है। यह स्थान हांगकांग और मकाउ के करीब है।

फंसे हुए मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है और गोताखारों और रोबोट की मदद से बचाव अभियान को चलाया जा रहा है। हालांकि, सुरंग के परिचालन में इस्तेमाल उपकरणों से कार्बन मोनो ऑक्साइड की धुंआ निकलने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

 ⁠

हादसे की वजहों का अबतक पता नहीं चला है। कुछ खबरों में कहा गया है कि हादसे से पहले असामान्य आवाज सुनी गई और दो ट्यूब आधारित सुरंग के एक हिस्से से मलबा गिरने लगा। सुरंग में पानी आने के साथ ही उसे खाली करने का आदेश जारी किया गया।

माना जा रहा है कि इस सुरंग के निर्माण में सुरक्षा संबंधी समस्या थी। इस साल मार्च में भी सुरंग के दूसरे हिस्से में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

एपी धीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में