हंगरी में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

हंगरी में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 06:15 PM IST

बुडापेस्ट, 19 मई (एपी) हंगरी में डेन्यूब नदी में हुई एक नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हंगरी पुलिस को शनिवार देर रात एक रिपोर्ट मिली कि वेरोसे शहर के पास डेन्यूब के तट पर एक व्यक्ति के सिर से रक्तस्राव हो रहा है।

पुलिस ने जांच में पता लगाया कि वह व्यक्ति एक नौका दुर्घटना का शिकार हुआ है, और बाद में पास में एक पुरुष और एक महिला के शव पाए गए।

पुलिस अभी भी नौका पर सवार पांच अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि दुर्घटना के समय होटल की एक नौका इलाके में थी।

उन्होंने नदी से 80 किलोमीटर आगे कोमारोम शहर के पास होटल वाली नौका को रोका, जिसका पतवार क्षतिग्रस्त हो गया था।

पुलिस ने जल परिवहन को खतरे में डालने और कई लोगों की मौत का कारण बनने के संदेह में एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की है।

एपी रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन