Pakistan Media Reaction on Exit Polls
नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग हो चुकी है, अब इंतजार है तो सिर्फ 4 जून का, क्योंकि इस दिन देश को नई सरकार मिलने वाली है। 4 जून को ही तय होगा कि BJP सत्ता में वापस आती है कि कोई दूसरी पार्टी इस बार देश पर राज करेगी। तमाम एक्डिट पोल को देखा जाए तो उसमें BJP की ही बढ़त दिखाई बताई जा रही है। ये सारे एग्जिट पोल तो भारत की मीडिया चला रही है, आपको बताएंगे कि आखिर विदेशी मीडिया में एग्जिट पोल को लेकर क्या चल रहै है।
क्या कहता है पाकिस्तान?
पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें लिखा गया कि ”टीवी एग्जिट पोल में आम चुनाव में भारतीय पीएम मोदी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है।” इसके आगे ही लिखा गया कि हालांकि ये अनुमान है जो कि गलत भी हो सकता है। डॉन भारत में एग्जिट पोल को लेकर लिखता है कि ‘भारत में एग्जिट पोल का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, इसके नतीजे अक्सर गलत साबित होते हैं।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी अपनी रिपोर्ट में लिखा कि, ”मंगलवार को नतीजे घोषित होने पर मोदी के तीसरी बार सत्ता में लौटने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण भारत के बहुसंख्यक विश्वास के एक आक्रामक चैंपियन के रूप में उनकी छवि है।”
न्यूयॉर्क टाइम्स अपनी खबर में लिखता है कि ”आखिरी दौर के मतदान के बाद नरेंद्र मोदी हिंदू-राष्ट्रवादी भाजपा की आसान वापसी के लिए सुझाव दिए गए हैं।” समें विपक्षी पार्टियों के बारे में लिखा गया कि उन्होंने एख साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी, लेकिन जो एग्जिट पोल दिखाई दे रहे हैं उसमें लग रहा है कि जैसे विपक्ष बहुत संघर्ष कर रहा है।” बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छह एग्जिट पोल में BJP की सरकार बनने का अनुमान है, साथ ही उन्होंने लिखा कि लेकिन सर्वे पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”
रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘NDA 353 से 401 सीटें जीत सकती है। इससे सोमवार को खुलने वाले वित्तीय बाजारों को बढ़ावा मिल सकता है। 2019 के आम चुनाव में NDA ने 353 सीटें जीतीं, जिनमें से बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं। पांच में से तीन सर्वे ने भविष्यवाणी में अंदाजा लगाया गया कि 2019 में बीजेपी अकेले 303 से अधिक सीटें जीत सकती है।